एमए अली के सर पे सजा एक और ताज, पंडित वी बल्सारा स्मारक सम्मान से सम्मानित

कोलकाताः अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच व चैंपियन एमए अली को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. कराटे के खेल में उन्होंने देश-विदेश में कामयाबी की नई कहानी लिखी है. उन्हें देश और विदेश में ढेरों अवार्ड मिल चुके हैं. आज उनके सर पर एक और ताज सजाया गया. उन्हें प्रतिष्ठित पंडित वी बल्सारा समारक सम्मान से सम्मानित किया गया.

आज कोलकाता के त्रिपुरा हितसाधनी सभाघर में कैलकटा यूनाइटेड कल्चरल सोसायटी की तरफ से एमए अली को बल्सारा पदक सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम में बंगभूषण स्वपन सेन, साहित्यकार स्वपन दास, पूर्व प्रिसंपिल दिलीप कुमार मंडल, गायक नवोचंचल विश्वास, संस्था के सचिव महेश गुप्ता समेत गई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस मौके पर एमए अली ने उन्हें पुरस्कृत करने के लिए कैलकटा यूनाइटेड कल्चरल सोसायटी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे विदेशों में भी काफी पुरस्कार मिल चुके हैं, लेकिन जब अपने लोग आपकी प्रतिभा का सम्मान करते हैं तो ज्यादा खुशी होती है. उन्होंने कहा कि मुझे अमेरिकी सरकार तक सम्मानित कर चुकी है, लेकिन दुख की बात है कि दुनिया भर के कराटे मुकाबलों में भारत के लिए कई पुरस्कार जीतने और कराटे के प्रसार में अहम भूमिका निभाने के बावजूद आजतक सरकारी तौर पर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिला है. यही हाल कराटे की गोल्डन गर्ल आयशा नूर का है. आयशा नूर भारत के लिए विदेशों में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी है. वो हजारों बच्चों को मुफ्त में कराटे का प्रशिक्षण दे रही है, लेकिन न तो सरकार से उसे कोई मदद मिल रही है और न ही उसके काम का कोई इनाम ही आजतक मिला है. इसलिए मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि आयशा नूर को पुरस्कृत कर उसकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करे.

बता दें कि चंद दिन पहले ही एमए अली को प्रतिष्ठत लायंस क्लब और रोटरी क्लब ने भी सम्मानित किया था.

Leave a Reply

Shares