वार्ड 60 के टीएमसी उम्मीदवार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठीं सादिया को सिर्फ ममता का भरोसा

कोलकाताः वार्ड नंबर 60 में टीएमसी उम्मीदवार कैसर जमील के खिलाफ घमासान जारी है. उन्हें हटाने की मांग पर टीएमसी कार्यकर्ता और इलाके की सोशल वर्कर शादिया शाहीन पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी हैं. सादिया शाहीन का कहना है कि कैसर जमील तानाशी करते हैं. अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को धमकी देते हैं. मैंने उनके और उनके लोगों की दादागिरी के खिलाफ यह आंदोलन छेड़ा है, जिसमें आमलोग हमारे साथ हैं.

इसके साथ ही सादिया शाहीन ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी लड़ाई टीएमसी या टीएमसी सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि पिछले पांच साल से वार्ड 60 के कौंसिलर रहे कैसर जमील के खिलाफ है, जिन्होंने वार्ड की तरक्की के लिए कोई काम नहीं किया है

सादिया शाहीन ने कहा कि हम पार्टी के साथ हैं. ममता बनर्जी हमारे लिए मां के समान हैं. उन्हें देख कर ही हम राजनीति में आये हैं. हमें दीदी पर भरोसा है. वो नाइंसाफी नहीं होने देंगी. हमारी आवाज जरूर सुनेंगीं.

Leave a Reply

Shares