अमेरिका के प्रतिष्ठित EZWay पुरस्कार के लिए मनोनित हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली

कोलकाताः अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन एमए अली को अमेरिका के प्रतिष्ठित EZWay अवार्ड के लिए मनोनित किया गया है. eZWay अवार्ड्स गोल्डन गाला अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक वर्चुअल अवार्ड शो है. ये दुनिया का पहला वर्चुअल गोल्डन कार्पेट अवार्ड शो है. हॉलीवुड अभिनेता टॉनी टेलर ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए मनोनित किए जाने पर एमए अली को बधाई दी है.

बता दें कि एमए अली दुनिया के उन चंद गिने-चुने मार्शल आर्टिस्ट हैं, जिनके पास कराटे की लगभग सभी उपलब्धि मौजूद है. एमए अली भारत के एकमात्र कराटे चैंपियन हैं, जिन्होंने थाई कराटे में सिक्स लेबल गोल्ड बेल्ट हासिल किया है. वो कराटे की उच्चतम ग्रेड 10 डॉन ब्लैक बेल्ट धारक हैं. वो 2013 से कोलकाता में लड़कियों को मुफ्त में कराटे सिखा रहे हैं. दुनिया भर में उनके हजारों शिष्य हैं. जिनमें फिल्म अभिनेता, राजनेता, डॉक्टर, इंजीनियर भी शामिल हैं. एमए अली देश के साथ विदेशों में भी कराटे की ट्रेनिंग दे चुके हैं.

एमए अली को इससे पहले अमेरिका से अपवर्ड्स एचिवमेंट अवार्ड भी मिल चुका है. अमेरिकी सरकार उन्हें हीरो ऑफ जेंडर इक्वेलिटी अवार्ड भी प्रदान कर चुकी है. वो अब तक देश-विदेश में कराटे की सैकड़ों प्रतियोगिता आयोजित करवा चुके हैं. पिछले तीन साल से वो वर्ल्ड मीट और इंटरनेशनल अवार्ड के निदेशक हैं. उनकी देखरेख में इस साल 20 सितंबर को बैंकॉक में वर्ल्ड मीट 2022 और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड का सफल आयोजन हो चुका है.

Leave a Reply

Shares